Shani Margi 2024: दो ग्रह ऐसे हैं जिनकी चाल का लंबा प्रभाव जीवन पर पड़ता है और जिनकी चाल से आपके जीवन की हर घटना को समझा जा सकता है एक ग्रह है बृहस्पति और दूसरा शनि. शनि न्याय और कर्मकारक ग्रह माने जाते हैं. यह जातकों को अच्छे कर्म करने पर अच्छा फल और बुरे कर्म करने पर बुरा फल प्रदान करते हैं. शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले ग्रह होते हैं. यह किसी एक राशि में ढाई वर्षों तक रहते हैं.
शनि जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव आम लोगों के जीवन से लेकर देश-दुनिया पर पड़ता है. शनि 15 नवंबर यानी कलमार्गी हो चुके हैंयानी शनि सीधी चाल चलेंगे और इसी स्थिति में 30 मार्च 2025 तक रहेंगे. इसके पहले भी शनि कुंभ राशि में ही थे लेकिन वो वक्री थे यानी उनकी उल्टी चाल थी.
शनि का सभी राशियों पर प्रभाव
शनि के मार्गी होने से अब शनि ज्यादा शक्तिशाली हो गए हैं. इसके राजनैतिक और सामाजिक ये परिणाम पड़ेंगे. शनि लोकतंत्र के स्वामी है इसीलिए राजनीति पर और लोकतंत्र पर इस परिवर्तन का गहरा प्रभाव पड़ेगा. शनि के मार्गी होने से स्थितिया मध्यम रहेंगी और ज्यादातर लोगों के करियर में और सेहत में बदलाव होगा और थोड़ी बहुत समस्याएं बनी रह सकती हैं. तो चलिए शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने से सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
1. मेष
मेष वालों को करियर और धन के मामले में बड़ी सफलताएं मिलेंगी. संतान प्राप्ति के योग भी इस समय बन सकते हैं.
2. वृषभ
शनि की सीधी चाल से वृषभ वालों को फायदा होगा और जीवन के तमाम रुके हुए काम बनने लगेंगे. वाद विवाद के मामलों में और मुकदमों के मामलों में आपको सफलता मिलेगी.
3. मिथुन
शनि की सीधी चाल की वजह से मिथुन वालों के करियर में और आपके स्थान में परिवर्तन हो सकता है. करियर में ट्रांसफर की संभावना बन जाएगी. बेवजह की चिंता और अपयश की संभावना भी बन सकती है.
4. कर्क
कर्क वालों के करियर और जीवन में काफी बड़े परिवर्तन होंगे. वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं.
5. सिंह
सिंह वालों के लिए स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. सेहत और करियर के मामलों में सावधान रहें.
6. कन्या
शनि की सीधी चाल से कन्या वालों को लाभ होगा. नौकरी और कारोबार की स्थितियां बेहतर होंगी. जो भी सेहत में समस्याएं हैं वो समाप्त हो जाएंगी. यानी शनि की सीधी चाल कन्या वालों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है.
7. तुला
शनि की सीधी चाल से तुला वालों की सेहत बिगड़ सकती है. करियर और विवाह के मामलों में सफलता तो मिलेगी लेकिन मेहनत जरूरत से ज्यादा करनी पड़ेगी.
8. वृश्चिक
शनि की सीधी चाल से वृश्चिक वालों को काफी लाभ होगा. करियर और रोजगार की तमाम समस्याएं हल होंगी. स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं जो कि लाभकारी रहेंगे.
9. धनु
शनि की सीधी चाल की वजह से करियर और स्वास्थ्य की समस्या हल हो जाएगी. जीवन में आ रही तमाम रुकावटें दूर हो जाएंगी.
10. मकर
शनि की सीधी चाल से करियर और धन की दशा बेहतर रहेगी. वैवाहिक जीवन और पारिवारिक जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं. साथ ही, सेहत का भी ख्याल रखना होगा. क्योंकि मकर पर बड़ी तेजी से साढ़े साती उतरेगी.
11. कुंभ
शनि की सीधी चाल से कुंभ वालों को मेहनत करने से ही धन लाभ का फायदा होगा. सेहत में गड़बड़ हो सकती है. मानसिक स्थिति थोड़ी खराब हो सकती है.
12. मीन
शनि की सीधी चाल से मीन वालों को करियर और नौकरी में समस्याएं हो सकती हैं. बड़े काम और बड़े निर्णयों में सावधानी रखें. इस समय मीन वालों की साढ़ेसाती का प्रभाव पड़ेगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.